कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एनडीए सरकार केवल कुछ अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है और सभी क्षेत्रों में ऐसे ही लोगों को ठेके दिये जा रहे हैं। आज तिरुनेलवेली में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के जरिये विपक्षी दलों को धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले अज्ञात कारणों से कांग्रेस को निशाना बनाया गया है। पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से पिछले दस वर्षों में यह मुद्दा एक बडी चुनौती बन गया है।